उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को दी मंजूरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा - कड़ी शर्तों के साथ आयोजन संभव

By: Pinki Fri, 09 July 2021 10:22:36

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को दी मंजूरी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा - कड़ी शर्तों के साथ आयोजन संभव

उत्तराखंड सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा को मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले गुरुवार को धामी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर विचार करने के बाद कहा गया कि कड़ी शर्तों के साथ यात्रा करवाने के इंतज़ाम किए जा सकते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ सभी पक्षों पर चर्चा की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा किस तरह सुरक्षित ढंग से की जा सकती है। बता दे, उत्तराखंड सरकार ने 30 जून को इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने इस यात्रा को करवाने की मंज़ूरी दे दी। उप्र ने पड़ोसी राज्यों से बातचीत के बाद कांवड़ियों के आने जाने के इंतज़ाम सुनिश्चित करने की कवायद भी की है।

इससे पहले उप्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस साल कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ कांवड़ यात्रा की अनुमति जारी करते हुए कहा था कि उप्र पड़ोसी उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार के साथ सामंजस्य बनाकर सब कुछ तय करने की कवायद कर रहा है। उप्र सरकार के मुताबिक यात्रा के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल लागू रहेंगे और बाकी बातें शुक्रवार को होने वाली बैठक में तय होंगी। गौरतलब है कि सीएम धामी के साथ बातचीत के बाद सीएम योगी ने शुक्रवार को आला अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें कांवड़ यात्रा के संबंध में महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं।

गुरुवार को बैठक में सीएम धामी ने कहा था कि प्रशासन को जिस तरह के आदेश दिए, उससे संभावना बन गई थी कि कोविड के मद्देनज़र कांवड़ यात्रा शर्तों के साथ संभव होगी। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों में यह भी कहा गया कि जिस तरह कुंभ का आयोजन सुपर स्प्रेडर साबित हुआ और कोरोना की दूसरी लहर का कारण बना, अधिकारियों ने चिंता जताई थी कि कांवड़ यात्रा से इस तरह का खतरा फिर पैदा न हो। हालांकि कांवड़ यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट का नियम कांवड़ियों के लिए लागू किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# कोमोडो ड्रैगन ने दी बंदर को दर्दनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देखें इस वीडियो को

# हाउस पार्टी के लिए स्पेशल डेजर्ट में बनाए मैंगो सूफले, कम मेहनत मे मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# जिम वियर में Malaika Arora ने ट्रैफिक पुलिस के साथ खिंचाई फोटो, कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

# Youtube ने बदली दिहाड़ी मजदूर की किस्मत, इस तरह कमा रहा लाखों रूपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com